-
Advertisement
पांवटा साहिब में गौवंश की हत्या पर बवाल, हिन्दू संगठनों का विरोध प्रदर्शन
पांवटा साहिब। जिला सिरमौर के तहत उपमंडल पांवटा साहिब (Paonta Sahib of Sirmour District) में शुक्रवार को कथित गोवंश हत्या (Cow Slaughter) के के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। आक्रोशित हिंदू संगठनों (Hindu Organisations) ने पहले पुरुवाला थाना के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद डीएसपी कार्यालय परिसर में भी जमकर नारेबाजी की।
गोवंश की हत्या की सूचना पुलिस को शुक्रवार सुबह मिली। पुलिस ने आईपीसी की धारा-429, 153ए व 34 आईपीसी के अलावा हिमाचल प्रदेश गौ हत्या निषेध अधिनियम की धारा-8 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने इस वारदात में तीन आरोपियों को नामजद किया है। इनमें से एक आरोपी हरियाणा के यमुनानगर जिला के मुजागतखुर्द गांव के रहने वाले 53 वर्षीय शमशाद पुत्र युसुफ को गिरफ्तार किया गया है। दो आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दो टीमों का गठन किया है।
यह भी पढ़े:SFI ने भारी बारिश के बीच राजभवन के बाहर किया प्रदर्शन, आखिर क्यों गुस्साए छात्र
स्टोर क्रशर के मजदूरों का काम
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड (Uttarakhand) की सीमा पर सिंगपुरा में स्टोन क्रशर की लेबर पहुंची थी। इसी दौरान दो-तीन मजदूरों ने गोवंश की हत्या कर दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को बछड़े के अवशेष मिले हैं, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इस मामले को लेकर सूबे का खुफिया नेटवर्क व पुलिस के शीर्ष अधिकारी भी फीडबैक लेने में सक्रिय हैं। एक अरसा पहले माजरा थाना के अंतर्गत गौवंश की हत्या पर खासा बवाल मचा था। चूंकि मामला संवेदनशील है, लिहाजा पुलिस अधिकारी भी हिन्दू संगठनों से संयम बरतने की अपील कर रहे हैं। पांवटा साहिब के डीएसपी मानविंदर ठाकुर ने कहा कि सुबह सूचना मिलते ही टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी। डीएसपी ने कहा कि एक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एसएचओ पांवटा साहिब के नेतृत्व एसआईटी का गठन किया गया है। नामजद अन्य दो आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस की दो टीमें आरोपियों को उनके संभावित क्षेत्रों में तलाश रही है। उन्होंने हिन्दू संगठनों से शांति व संयम बनाए रखने की अपील की।