-
Advertisement
Sirmaur: त्रिलोकपुर में गौशाला में आग से झुलसे दो मवेशी, एक की मौत
नाहन। सिरमौर (Sirmaur) जिला के त्रिलोकपुर में एक गौशाला में अचानक आग लगने से 3 मवेशी झुलस गए, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। आग इतनी अधिक भड़क चुकी थी कि फायर बिग्रेड की टीम को भी आग पर काबू पाने के लिए करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घटना रविवार दोपहर करीब एक बजे के आसपास पेश आई। अचानक स्थानीय निवासी मामराज पुत्र मातूराम की गौशाला में आग भड़क गई। देखते ही देखते आग बुरी तरह से फैल गई। तुरंत इसकी सूचना फायर बिग्रेड (Fire Brigade) की टीम को दी गई।
यह भी पढ़ें: #Chamba : बारात में जा रही कार खाई में गिरी, 16 साल के किशोर की गई जान, चार घायल
इसी बीच त्रिलोकपुर मेले में तैनात नाहन फायर बिग्रेड की टीम लीडिंग फायरमैन कुलदीप कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में गौशाला मालिक को करीब 50 हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। वहीं इस घटना में 3 मवेशी भी बुरी तरह से झुलस गए, जिसमें से एक की मौत हो गई। फायर बिग्रेड की टीम में फायरमैन परविंद्र कुमार, तपेंद्र सिंह व चालक रामेश्वर दत्त शामिल रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…