-
Advertisement
हिमाचल: महंगाई और गैस के दाम को लेकर CPM का हल्ला बोल
शिमला। देश भर में बढ़ती महंगाई के खिलाफ सीएम ने मोर्चा खोल दिया है। आज सीपीएम के नेताओं ने राजधानी शिमला में केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। सीपीएम नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्री की मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों के चलते देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: बढ़ती महंगाई को लेकर 12 अक्टूबर को CPM का हल्ला बोल
सीपीएम नेता सचिव संजय चौहान ने कहा कि घरेलू सिलेंडर के दाम एक हजार रुपये से पार हो गए हैं। गैस कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर के दाम में 15 रुपये की बढ़ोतरी की है। ऐसे में अब प्रदेशवासियों को होम डिलिवरी के साथ घरेलू एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए 1001.75 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को 17 रुपये की सब्सिडी बैंक खातों में लौटाई जाएगी जो लोगों के साथ भद्दा मजाक है। संजय चौहान ने कहा कि राजधानी शिमला में पेट्रोल के दाम भी प्रति लीटर दाम भी 100 रुपये से पार हो गए। शिमला में पेट्रोल 100.11 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर व पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोतरी ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। संजय ने बीजेपी सरकार पर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group