-
Advertisement
सड़क पर गिरे बिजली के पोल उठाने पहुंची Crane पलटी, 3 घंटे लगा रहा जाम
नाहन। शहर से तीन किलोमीटर दूर शक्तिनगर में बिजली के पोल एनएच ( NH) पर गिरने से जाम लग गया। जब पोल उठाने के लिए हाइड्रा क्रेन ( Hydra crane) की मदद ली गई तो क्रेन सड़क पर पलट गई। इससे कालाअंब-पांवटा- देहरादून एनएच ( Kalaamb-Paonta-Dehradun NH) पर तकरीबन 3 घंटे तक जाम लगा रहा। दर्जनों वाहन एनएच के दोनों ओर फंसे रहे। दरअसल, बिजली के पोल लेकर एक ट्रक जैसे ही एनएच से स्टोर की तरफ मुड़ा। चढ़ाई होने के कारण ट्रक आगे से उठ गया और बिजली के पोल सड़क पर आ गिरे। गनीमत यह रही कि ट्रक नहीं पलटा। ट्रक हटाने के लिए बुलाई गई क्रेन भी मार्ग पर पलट गई। ऐसे में करीब तीन घंटे तक मार्ग के दोनों ओर जाम लगा रहा। हालांकि छोटी गाड़ियों के लिए एक घंटे में मार्ग खोल दिया गया था। मगर बड़ी गाड़ियां तीन घंटे बाद ही अपने गतंव्य की ओर जा पाई।
यह भी पढ़ें: कोविड-19 के बीच Lover से मिलने Dharamsala पहुंची विदेशी युवती, युवक को ढूंढने मे रही नाकाम
विद्युत बोर्ड के शक्तिनगर स्टोर में गुरुवार को बिजली के पोल की सप्लाई लेकर एक ट्रक आया था। ट्रक जैसे ही पोल को उतारने के लिए चढ़ाई चढ़ने लगा तो उसका संतुलन बिगड़ा और पोल पीछे की ओर खिसककर सड़क पर आ गिरे। इसके बाद ट्रक से पोल उठाने के लिए क्रेन मंगवाई गई, जो पलट गई। इसके लिए एक क्रेन फिर मंगाई गई। तकरीबन तीन घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग को खुलवाया जा सका। सूचना मिलने के बाद कच्चा टैंक पुलिस चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया। विद्युत विभाग शक्तिनगर स्टोर के कनिष्ठ अभियंता रणवीर सिंह ने बताया कि ट्रक बिजली के पोल सप्लाई लेकर स्टोर पहुंचा था। जैसे ही ट्रक चढ़ाई चढऩे लगा उसी समय खंभों के वजन के कारण ट्रक अनियंत्रित हुआ और पोल पीछे की ओर खिसकर सडक़ पर आ गिरे। पोल को उठाने मौके पर पहुंची क्रेन भी पलट गई जिसके कारण जाम लग गया।