-
Advertisement
ट्रंप की राष्ट्रपति उम्मीदवारी पर ग्रहण- पहले अमेरिकी प्रेसिडेंट, जिन पर क्रिमिनल केस
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) पर क्रिमिनल केस (Criminal Case) चलेगा। न्यूयॉर्क की मैनहैटन ग्रैंड जूरी ने गुरुवार को ट्रंप पर मुकदमा चलाने का फैसला किया है। ट्रंप पर यह केस 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पॉर्न स्टार के साथ अफेयर और उसे चुप रहने के लिए पैसे देने के आरोप पर चलेगा। ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति होंगे जिन पर आपराधिक मामला चलेगा। साथ ही उनके राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी पर भी सवालिया निशान लग गया है।
ट्रंप की गिरफ्तारी की संभावनाएं बढ़ी
ट्रंप को पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देने के मामले में मैनहट्टन जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग ने आरोपी बना दिया। आरोपी बनते ही ट्रंप की गिरफ्तारी की संभावना भी बढ़ गई हैं। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन पर कोई मुकदमा चला हो और उन्हें आरोपी बनाया गया हो। हालांकि, ट्रंप ने इस मामले को राजनीतिक उत्पीड़न का जरिया बताया है। ट्रंप को अगले सप्ताह हिरासत में लिया जा सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकि न्यूयॉर्क के किसी भी प्रतिवादी का आपराधिक आरोपों का जवाब देने का मतलब है फिंगरप्रिंट और फोटो खिंचवाना, नाम और जन्मतिथि जैसे बुनियादी सवालों का जवाब देना और बहस करना।
यह भी पढ़े:अमृतपाल ने सरेंडर के लिए रखी तीन शर्तें, कहाः मारपीट ना हो-पंजाब में रखें-सरेंडर को गिरफ्तारी ना बताएं
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group