-
Advertisement
CUET UG 2022 के एडमिट कार्ड जारी, इस दिन होगी फेज 2 की परीक्षा
सीयूईटी यूजी की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस अंडर ग्रेजुएट 2022 (CUET UG 2022) फेज 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-15 से शुरू होगी CUET की परीक्षाएं, ये टिप्स करेंगे तैयारी में मदद
जानकारी के अनुसार, सीयूईटी फेज 2 परीक्षा के लिए 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवार उपस्थित होंगे। CUET यूजी 2022 फेज 2 परीक्षा 4 अगस्त से 6 अगस्त के बीच दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। इससे पहले फेज 1 की परीक्षा 15, 16, 19 और 20 जुलाई को आयोजित की गई थी। फेज 1 की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6.45 बजे तक होगी।
फेज 2 की परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को आधकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर सीयूईटी यूजी 2022 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद इसमें अपनी डिटेल्स भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको आपका एडमिट कार्ड डिस्प्ले हो जाएगा, जिसे फिर आप डाउनलोड कर सकते हैं।