-
Advertisement
मंडी और धर्मशाला में खोले जाएंगे नए रेंज स्तरीय साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन
शिमला। मंडी और धर्मशाला (Mandi and Dharamshala) में दो नए रेंज स्तरीय साइबर अपराध पुलिस स्टेशन (Police Station) खोले जाएंगे। इसके हिमाचल सरकार (Himachal Government) ने मंजूरी दे दी है। इस संबंध में सीआईडी साइबर अपराध पुलिस स्टेशन शिमला (CID Cyber Crime Police Station Shimla) को अब नए सिरे से रेंज स्तरीय साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला अधिसूचित किया गया है। इन दो थानों के स्थापित हो जाने से अब हिमाचल में तीन रेंज स्तरीय साइबर अपराध थाने हो जाएंगे। बताया जा रहा कि उक्त थाने मंडी और धर्मशाला में एक अक्टूबर से काम करना शुरू भी कर देंगे। अब साइबर क्राइम थाना शिमला के तहत दक्षिणी रेंज के शिमला, (Shimla) सोलन, सिरमौर, किन्नौर और पुलिस जिला बद्दी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें:ठेकेदार प्रवासी मजदूर के हजम कर गया डेढ़ लाख
जानकारी मिली है कि जो साइबर थाना धर्मशाला में स्थापित होगा उसमें उत्तरी रेंज के चार जिले कांगड़ा, चंबा, नूरपुर और ऊना आएंगे। इसी तरह मंडी में मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, बिलासपुर और लाहुल स्पीति आएंगे। इनका नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी करेंगे, जबकि जबकि पुलिस अधीक्षक राज्य सीआईडी साइबर क्राइम मामलों (Superintendent of Police State CID Cyber Crime Cases) के लिए नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेंगे। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बताया कि मंडी और धर्मशाला में स्वीकृति किए रेंज स्तरीय साइबर अपराध पुलिस स्टेशन आगामी 1 अक्टूबर से कार्य करना शुरू कर देंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group