-
Advertisement
Cyber ठग ने किया फोन-लड़की बोली, मैं बहुत Hot हूं-ऐसा फंसा उसके चक्कर में,देखें Video
Prank Call : इंटरनेट के युग में ठगों की भरमार है,हर काम में ठगी-चालबाज मिल ही जाते हैं। हमें अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में भी अब बच-बचकर चलना पड़ता है,ना जाने कहां ठगों से पाला पड जाए। आज जो किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं, वह भी साइबर ठगी से जुड़ा हुआ है। लेकिन यहां ठग को लडकी ने ऐसा सबक सिखाया की वह जिंदगी में शायद दोबारा ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेगा। दरअसल ठग ने पैसे ऐंठने के लिए लडकी (Cyber Fraud Call A Girl) को फोन किया था,लेकिन उसका वो दांव उल्टा पड़ गया।
शायद आपको पता हो कि इंस्टाग्राम यूजर जारा (Instagram User Zara) एक कंटेंट क्रिएटर और स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। वो अक्सर फनी वीडियोज को ऑनलाइन पोस्ट करती हैं। इस मर्तबा एक ठग ने पैसे ऐंठने के लिए जार को फोन किया। ज़ार समझ जाती हैं कि वो उन्हें ठगने के लिए कॉल कर रहा है, इस वजह से वो उसको रिझाने लगती हैं और रोमैंटिक अंदाज में बातें करने लगती हैं। शख्स ने बताया कि उसके पास 10 हजार डॉलर यानी 8 लाख रुपये हैं जिसे वो जारा को गिफ्ट करना चाहता है। उसने जारा से उसका सोशल सिक्योरिटी नंबर मांगा और साथ ही उसका क्रेडिट कार्ड नंबर भी मांग लिया। ये सुनते ही ज़ारा ने अपने मजाक को आगे बढ़ाया और इमोशनल होकर बोलीं कि आयरलैंड के लोग कितने अच्छे होते हैं।
झांसे में आकर ठग बता देता है अपनी ईमेल आईडी
वीडियो में देखा जा सकता है कि जारा उससे बताती हैं कि उनकी लाइफ में बहुत सी समस्याएं हैं। उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें किसी दूसरी लड़की के लिए छोड़ दिया, पर वो खुद बहुत हॉट हैं। वो कहती हैं कि वो अपनी फोटो उस शख्स को भेजना चाहती हैं, वो शख्स से उसका ईमेल मांगती हैं। इस पर शख्स कहता है कि ये सुनकर दुख हुआ, पर आप अपना सोशल सिक्योरिटी नंबर और क्रेडिट कार्ड नंबर दीजिए। जार दोबारा ईमेल एड्रेस मांगती है तो शख्स कहता है कि वो शादीशुदा है। वो कहती हैं कि आपको ग्रीन कार्ड दिलवा सकती हूं। शख्स अपनी ईमेल आईडी बता देता है, लड़की समझ जाती है कि शख्स का नाम (Gurvinder) गुरविंदर है, जो एक भारतीय नाम है। फिर वो उससे बॉलीवुड गाना गाने को कहती है, तो शख्स वो भी सुनाने लगता है। ऐसे में जारा तो ठगी से बच जाती है,पर ठग शायद बाद में समझ पाता है कि उसके साथ क्या हुआ है।
-पंकज शर्मा