-
Advertisement
जोगिंद्रनगर में समारोह के दौरान सिलेंडर में भड़की आग, एक झुलसा
Fire: जोगिंद्रनगर। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के जोगिंद्रनगर (Joginder Nagar) में गैस सिलेंडर में आग (Fire) लगने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक व्यक्ति झुलस (Burnt) गया है और 5 लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को डोहग में एक गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) में रिसाव से आग भड़क गई। हादसा उस समय हुआ जब समारोह के दौरान खाना बनाया जा रहा था। रसोई में मौजूद तीन महिलाओं समेत पांच लोग बाहर भागे। जबकि गैस सिलिंडर में भड़की आग पर काबू पाते हुए एक व्यक्ति का पांव और बाजू झुलस गए। बिजली विभाग (Electricity Department) से सेवानिवृत्त हुए माधो राम के डोहग स्थित आवास में यह घटना पेश आई है। आग इतनी भयानक थी कि आस-पास के कमरों में भी फैल गई। बड़ी मुश्किल से लोगों ने आग पर काबू पाया। दमकल विभाग की टीम जब पहुंची तब तक आग बुझाई जा चुकी थी।