-
Advertisement
Corona इन India: 20 हजार के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा, अबतक 652 लोगों ने गंवाई जान
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। अब तक देश में कोरोना के कुल 20 हजार 471 मरीज हैं। मौत का आंकड़ा 652 हो गया है। वहीं, 3960 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1383 नए केस सामने आए हैं। वहीं 50 लोगों की मौत हुई है।
नोएडा में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए नोएडा-दिल्ली बॉर्डर बीती रात से सील कर दिया गया है। महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार जारी है। 24 घंटे में 552 मरीज सामने आए हैं, वहीं मुंबई में आंकड़ा 3500 के करीब जा पहुंचा है। गुजरात में भी कोरोना के मरीजों की संख्या दो हजार से ज्यादा हो चुकी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग अब रोज़ाना ना होकर हफ्ते में सिर्फ चार दिन (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार) हुआ करेगी। हर बुधवार को कैबिनेट ब्रीफिंग होगी। वहीं, शनिवार और रविवार प्रेस रिलीज़ के ज़रिए जानकारी दी जाएगी।