-
Advertisement

Coronavirus: देश के प्रमुख राज्यों में कैसी है स्थिति, एक खबर में जानें
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में इस महामारी के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए पूरे भारत को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन पर रखा है। वहीं मौजूदा स्थिति देखते हुए इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि लॉकडाउन को 3 मई से आगे बढ़ा दिया जाएगा। देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 31 हजार को पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 31787 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1813 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1008 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 7797 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है। महाराष्ट्र में बीमारों की संख्या 9 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है तो वहीं गुजरात में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार के करीब है। इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।
यहां जानें देश के प्रमुख राज्यों की स्थिति:
हरियाणा
हरियाणा सरकार के मुताबिक, राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 3 नए केस मिलने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 311 हो गई है। बकौल सरकार, कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित नूहं (58), गुरुग्राम (51), फरीदाबाद (46), पलवल (34), सोनीपत (25), पंचकूला (18) हैं। वहीं, कोरोना से ठीक होने की दर राज्य में 72.34% है जबकि मृत्युदर 0.96% है।
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सरकार के मुताबिक, राज्य में आज शाम 6 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 173 नए केस दर्ज होने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 2560 हो गई है। एमपी में कोरोना के सर्वाधिक 1476 केस इंदौर, 483 भोपाल, 127 उज्जैन, 78 जबलपुर में दर्ज हुए हैं। वहीं, राज्य में कोरोना के सर्वाधिक 41 गंभीर मरीज़ इंदौर में हैं।
पंजाब
पंजाब स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 33 केस दर्ज होने के बाद कुल मामले 375 हो गए हैं जबकि इससे अबतक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना के सर्वाधिक 86 केस जालंधर, 73 एसएएस नगर, 63 पटियाला में दर्ज हुए हैं। राज्य में अबतक 104 कोरोना मरीज़ ठीक हो चुके हैं।
केरल
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने बताया है कि कोरोना वायरस के 10 नए केस सामने आने के बाद राज्य में इनके मामलों की संख्या 495 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना के 123 सक्रिय मामले हैं जबकि 369 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वहीं, भारत में अबतक कोरोना से 7,797 लोग ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार को कोरोना वायरस के 16 नए मामले मिलने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 581 हो गई है। विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में सर्वाधिक 127 मामले बांदीपुरा, 87 श्रीनगर, 73 बारामुला और 71 शोपियां से आए हैं जबकि सबसे कम कठुआ, किश्तवाड़, रामबन और रेआसी में 1-1 मामला मिला है।
उत्तर प्रदेश
81 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं अब तक राज्य में 2134 पॉजिटिव कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 1105 मरीजों का तबलीगी जमात से लिंक रहा है या तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के संपर्क में आए हैं।
तमिलनाडु
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब राज्य में 104 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। नए मामलों में 94 मामले अकेले चेन्नई से सामने आए हैं। चेन्नई में कुल 768 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं राज्य में अब तक 2162 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इसके अलावा राज्य में 2 नई मौतें कोरोना वायरस के कारण हुई। जिसके चलते कोरोना के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा 27 पहुंच गया है।
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 33 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में एक्टिव कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 550 हो गई है। वहीं राज्य में अभी तक 22 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है।
आंध्र प्रदेश
पिछले 24 घंटे में आंध्र प्रदेश में कोरोना के 73 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या 1332 हो गई है। इसमें 287 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि 31 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी 1014 एक्टिव केस है।
राजस्थान
राजस्थान में कोरोना के 19 नए मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, जयपुर में 5, अजमेर में 11, उदयपुर में एक, बंसवाड़ा में एक और जोधपुर में एक मामले सामने आए हैं। अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 2 हजार 383 हो गई है।
महाराष्ट्र
यहां कोरोना से मौत का आंकड़ा 400 पहुंच गया है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 9318 है। अकेले मुंबई में 6169 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जबकि 244 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी में 300 से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव केस आ चुके हैं। महाराष्ट्र में 112 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसमें 3 पुलिस वालों की अबतक मौत भी हुई है।