-
Advertisement
Himachal: दैनिक वेतनभोगियों और अंशकालिक वर्करों को सरकार ने दी Good News, बढ़ा मानदेय
शिमला। हिमाचल के हजारों दैनिक वेतनभोगियों और अंशकालिक वर्करों (Daily wage Worker and part time workers) को सुख सरकार ने गुड न्यूज (Good News) दी है। सुख सरकार ने हजारों दैनिक वेतनभोगियों और अंशकालिक वर्करों का मानदेय बढ़ा दिया है। वित्त विभाग की ओर से इस संबंध में आज यानी सोमवार को अधिसूचना (Notification) भी जारी कर दी है। इस अधिसूचना के अनुसार विभिन्न श्रेणियों के दैनिक वेतनभोगी कार्यकर्ताओं के दैनिक वेतन की दरें 1 अप्रैल 2024 से संशोधित की गई हैं।
संशोधित दैनिक वेतन पर 25 फीसदी वृद्धि
अंशकालिकों को 1 अप्रैल 2024 से 50 रुपये प्रति घंटे तक संशोधित किया गया है। राज्य के अनुसूचित जनजातीय क्षेत्रों में दैनिक वेतनभोगियों, अंशकालिकों को संशोधित दैनिक वेतन पर 25 फीसदी वृद्धि दी जाएगी। ये दरें सभी सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, विश्वविद्यालयों, स्वायत्त निकायों, बोर्ड आदि में तैनात दैनिक वेतनभोगियों और अंशकालिक वर्करों पर भी लागू होंगी।