-
Advertisement

दैनिक वेतनभोगियों और अंशकालिक वर्करों का मानदेय बढ़ा, अधिसूचना हुई जारी
हिमाचल के दैनिक वेतनभोगियों और अंशकालिक वर्करों (Daily wage Worker and part time workers) को सरकार ने गुड न्यूज दी है। सुख सरकार ने हजारों दैनिक वेतनभोगियों और अंशकालिक वर्करों मानदेय बढ़ा दिया है। वित्त विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना( Notification ) भी जारी कर दी है। इस अधिसूचना के अनुसार विभिन्न श्रेणियों के दैनिक वेतनभोगी कार्यकर्ताओं के दैनिक वेतन की दरें 1 अप्रैल से संशोधित की गई हैं।
वहीं, अंशकालिक वर्करों को 1 अप्रैल 2023 से संशोधित दरों पर 47 रुपये प्रति घंटे का भुगतान होगा। इसके अलावा जनजातीय क्षेत्रों में तैनात सभी दैनिक वेतनभोगियों, अंशकालिक वर्करों को संशोधित दैनिक वेतन में 25 फीसदी की बढ़ोतरी दी जाएगी। ये दरें सभी सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, विश्वविद्यालयों, स्वायत्त निकायों, बोर्ड आदि में तैनात दैनिक वेतनभोगियों और अंशकालिक वर्करों पर भी लागू रहेंगे।
यह भी पढ़े:Cabinet Breaking :राजस्व विभाग के नम्बरदारों, चौकीदार तथा अंशकालिक कार्यकर्ता का मानदेय बढ़ा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group