-
Advertisement

Dalai Lama: क्रोध, भय और संदेह हमारे Immune System को खा जाते हैं
मैक्लोडगंज। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Tibetan Spiritual Guru The Dalai Lama )ने कहा है कि मन की शांति (Peace of Mind) और शारीरिक भलाई (Physical Well-Being) का गहरा संबंध है। कुछ साल पहले, एमोरी विश्वविद्यालय (Scientist at Emory University) के एक वैज्ञानिक ने मुझे बताया था कि लगातार (Anger) क्रोध, भय और संदेह हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune System) को खा जाते हैं। जबकि, मन की शांति और सौहार्द हमें आत्मविश्वास प्रदान करती है। दलाई लामा ने ट्वीट कर इन बातों का उल्लेख किया है। दलाई लामा बीच-बीच में ट्वीट कर समाज में एक संदेश देने का काम करते हैं। वह बीच में वर्चुअल टीचिंग भी देते रहते हैं।
यह भी पढ़ें: Dalai Lama-हमें बुद्धिमानी से स्वार्थी होने की जरूरत है, मूर्खता से नहीं
Peace of mind and physical well-being are closely related. Some years ago, a scientist at Emory University told me that continuous anger, fear and suspicion tend to eat into our immune system. Besides, peace of mind and warm-heartedness bring us confidence.
— Dalai Lama (@DalaiLama) May 21, 2021
ये पहली मर्तबा है कि दलाई लामा एक वर्ष से भी ज्यादा समय से अपने पैलेस में ही हैं। वह किसी से नहीं मिलते। उनके निजी चिकित्सक उन्हें पैलेस में ही रहने की सलाह दे रहे हैं। कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के शुरूआती दौर में ही बीते वर्ष फरवरी माह से ही दलाई लामा की सभी अपॉइंटमेंट कैंसिल कर दी गई थी। उस वक्त से लेकर वह बीच में एक बार (Corona Vaccination) कोरोना वैक्सीनेशन के लिए धर्मशाला (Dharamshala) आए थे। इसके अलावा वह कभी बाहर नहीं निकले।