-
Advertisement
दलेर मेहंदी-मीका सिंह ने ज्वालाजी तो डिंपल कपाड़िया ने नैना देवी में नवाया शीश
कांगड़ा/बिलासपुर। पंजाबी व बॉलीवुड गायक दलेर मेहंदी और गायक मीका सिंह (Daler Mehndi and singer Mika Singh) ने परिवार सहित हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शक्तिपीठ ज्वालामुखी (Shaktipeeth Jwalamukhi) में तो मशहूर फिल्मी अदाकारा डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने नैनादेवी शक्तिपीठ में शीश नवाया। इस दौरान इन कलाकारों ने मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। डिंपल कपाड़िया आज दोपहर के समय की आरती के समय मंदिर में पहुंची थी।
यह भी पढ़ें:धौलाधार पर्वतीय क्षेत्र में 345 किलोमीटर की दूरी नापेंगे सेना के जवान
उन्होंने आरती में भाग लिया और साद ग्रहण किया। स्थानीय पुजारी विशाल शर्मा ने उन्हें विधिवत रूप से पूजा-अर्चना (Worship) करवाई। वहीं दलेर मेहंदी और मीका बुधवार को श्राद्ध पक्ष में मां के दरबार में पहुंचे। इस दौरान पुजारी लव शर्मा (Pujari Luv Sharma) ने गर्भगृह में विधिवत पूजा-अर्चना करवाई और उन्हें मां के दर्शन करवाए।
दलेर मेहंदी और मीका ने सबसे पहले मां की पावन ज्योति के दर्शन किए। इसके बाद कुंड में पूजा-अर्चना कर मां से सुख शांति मांगी। इसके बाद मोदी भवन में भी दर्शन किए। परिक्रमा करते हुए मीका सिंह व दलेर मेहंदी ने शहनाई वादन का नगाड़ा भी बजाया और माता का गुणगान किया। इस दौरान उनके फैंस ने उनके साथ सेल्फी भी ली। मंदिर प्रशासन व मंदिर न्यास सदस्यों एसके शर्मा व पुजारी सौरभ शर्मा ने दोनों को माता का सिरोपा व माता की तस्वीर भी भेंट की। पत्रकारों से बात करते हुए दलेर मेहंदी ने बताया कि उन्होंने अपने भाई मीकाए बड़े भाईए बेटी व पत्नी सहित ज्वाला माता के दर्शन किए। इस दौरान बहुत शांति मिली। मां ज्वाला सभी पर अपनी कृपा हमेशा ऐसे ही बनाए रखें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group