-
Advertisement
एससी परिवार का आरोप: कनपटी पर बंदूक रख तोड़ा मकान, हथियाई जमीन
नाहन। पच्छाद क्षेत्र के नैनाटिक्कर के थलपा गांव में एक एससी परिवार (SC family) ने प्रभावशाली लोगों पर जबरन जमीन हथियाने, मकान तोड़ने व जान से मारने की धमकी के आरोप लगाए हैं। इसको लेकर थलपा निवासी हुक्मदत्त ने नाहन (Nahan) में परिवार संग प्रेस वार्ता की। इस दौरान समता सैनिक दल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने इसके घर पर जबरदस्ती कब्जा कर तोड़ दिया है। हुक्म दत्त ने कहा कि इन प्रभावशाली लोगों ने इसकी जमीन (Land) को कब्जाने के लिए इसकी कनपटी पर बंदूक (Gun) रखी और शपथ पत्र पर जबरन हस्ताक्षर करवाए। अब उसका परिवार बेघर हो गया है और वह किसी दूसरे के यहां रहे हैं। इस बारे में उन्होंने शासन-प्रशासन को भी अवगत करवाया मगर किसी ने नहीं सुनी। सोमवार को एक शिकायत पत्र एसपी को भी सौंपा है।
यह भी पढ़ें: कुल्लू : बेरहमी से पिटाई कर ली पत्नी की जान, डीपीआरओ ऑफिस में काम करता है आरोपी…
समता सैनिक दल के प्रदेश महासचिव गीता सिंह माहिया ने कहा कि थलपा के हुक्म दत्त का मकान के मकान को जबरदस्ती कब्जाकर उसे तोड़ देना निंदनीय है। समता सैनिक दल इसका विरोध करती है। उन्होंने सरकार (Govt) और प्रशासन से उन्हें मकान का मुआवजा और मकान कब्जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस बारे में समता सैनिक दल ने एसपी सिरमौर को एक शिकायत पत्र भी सौंपा है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट (Atrocity act) के तहत मामला कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेताया कि यदि एक सप्ताह के भीतर प्रशासन न्याय नहीं करता है तो समता सैनिक दल पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर हुक्म दत्त की पत्नी रूपा देवी, बेटी कुसुमलता, समता सैनिक दल के राज्य महासचिव भेखानंद वर्धन, रविंद्र कुमार, खुशीराम, दयाराम, सोमदत्त, सीमा देवी, गोपाल आदि उपस्थित रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group