-
Advertisement
हिमाचल: दलित शोषण मंच करेगा राज्यव्यापी आंदोलन, 25 दिसंबर तक चलेगा जन जागरण अभियान
शिमला। दलित शोषण मुक्ति मंच की हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी की बैठक सुरेंद्र तंवर की अध्यक्षता में शिमला में सम्पन्न हुई। इस दौरान मंच के राज्य संयोजक जगत राम और सह संयोजक आशीष कुमार ने कहा कि मंच दलितों के मुद्दों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगा। इस कड़ी में जिला और ब्लॉक स्तर पर दलितों के मुद्दों पर अधिवेशन, बैठकें व धरने प्रदर्शन होंगे। दलित शोषण मंच 6 दिसंबर से आगामी 25 दिसंबर तक जनजागरण अभियान चलाएगा।
यह भी पढ़ें:जुब्बल कोटखाई में कांग्रेस एकजुट, उपचुनाव में कार्यकर्ता दिखाएंगे अपना दम
इस अभियान का समापन पच्चीस दिसम्बर को शिमला के कालीबाड़ी हॉल में एक राज्य स्तरीय अधिवेशन के रूप में होगा। जिसमें राज्यभर से दो सौ प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस दौरान डॉ भीमराव अंबेडकर की जीवनी, संविधान के मूल्यों की रक्षा और आरक्षण को लेकर दलितों को लामबंद किया जाएगा।
वहीं, सुरेंद्र तंवर ने कहा कि केंद्र और हिमाचल सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में देश व प्रदेश में दलितों का उत्पीड़न बढ़ा है। उन पर शारीरिक हमले बढ़े हैं। उनकी हत्याएं तक हुई हैं। इस दौर में अनुसूचित जाति,जनजाति उत्पीड़न रोकथाम कानून को सख्ती से लागू करने की आवश्यकता थी, लेकिन इस कानून को सरकार ने कमजोर करने की निरंतर कोशिश की। हिमाचल प्रदेश में भी दलितों पर उत्पीड़न व हमलों की घटनाओं में भारी इज़ाफ़ा हुआ है। प्रदेश सरकार इन हमलों व उत्पीड़न पर खामोश रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group