-
Advertisement
यहां काट दी जाती हैं महिलाओं की अंगुलियां-परंपरा या कुछ ओर जाने
परंपरा जो हर देश की अपनी-अपनी होती है। आज हम उसी परंपरा की बात करने जा रहे हैं जो डराती भी है तो सोचने पर मजबूर भी करती है। क्या ऐसी परंपराएं आज के डिजिटल युग में सही ठहराई जा सकती हैं,लेकिन ऐसा चल रहा है। हम जिस परंपरा की बात करने जा रहे हैं,उसका संबंध भूत-प्रेत से जोड़कर देखा जाता है। वर्षों से चली आ रही ये परंपरा आज भी इंडोनेशिया (Indonesia) के एक कबीले में निभाई जा रही है। आदिवासियों का ये दानी नामक कबीला पापुआ गिनी (Papua Guinea) के तहत आता है।
यह भी पढ़ें: ये है वो जगह जहां की ट्रैफिक लाइट में होता है नीला रंग-वजह जानकर नहीं रोक पाओगे हंसी
करीब ढाई लाख की आबादी वाले इस कबीले की परंपरा है कि परिवार में किसी शख्स की मौत हो जाने पर उसी घर की (Fingers of Woman are Cut Off) औरत की अंगुलियां काट दी जाती हैं। परंपरा के पीछे का तर्क ये है कि ऐसा करने से मरने वाला शख्स भूत बनकर परिवार को नहीं सता पाएगा। इसी डर की वजह से इस परंपरा का निर्वहन आज भी हो रहा है। हालांकि,अब तो दुनिया बहुत आगे जा चुकी है,लेकिन ये आदिवासी (Tribals) लोग आज भी उसी रूढ़िवादी परंपरा का निर्वहन करने में लगे हुए हैं।