-
Advertisement
अयोध्या पहुंचकर ऐसे कर पाएंगे राम मंदिर के दर्शन, एक क्लिक पर जानिए
पंकज शर्मा/ अयोध्या। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। 23 जनवरी से मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (Shree Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra) की वेबसाइट के अनुसार, राम मंदिर में दर्शन (Darshan Of Ram Temple) सुबह सात बजे से लेकर सुबह 11:30 बजे तक होंगे। इसके बाद फिर संध्या दर्शन दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक होंगे। दर्शन के साथ रामलला की आरती में भी शामिल हो सकेंगे। इसके लिए पास बुक करने होंगे। ये पास फ्री (Free Pass) होंगे, लेकिन इन्हें पहले बुक करना होगा। इसके लिए दो तरीके हैं, ऑफलाइन (Offline) भी और ऑनलाइन भी।
दर्शन के लिए सरकारी आईडी प्रूफ भी ले जाना होगा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की वेबसाइट से ऑनलाइन पास (Online Pass) बुक कर सकते हैं। ऑफलाइन के लिए जन्मभूमि के कैंप कार्यालय जाना होगा। इसी तरह सुबह की श्रृंगार आरती (Shringar Aarti) के लिए एक रात पहले बुकिंग करानी होगी। वहीं, संध्या आरती के लिए आधा घंटा पहले बुकिंग होगी। बिना पास के मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा। रामलला के दर्शन के लिए आपको सरकारी आईडी प्रूफ (Government ID Proof) भी साथ लेकर जाना होगा।