-
Advertisement
हिमाचल में बहू ने अपनी ही सास पर कर दिया जानलेवा हमला, मामला दर्ज
ऊना। आपने सास बहू की नोकझोंक तो बहुत सुनी होगी, लेकिन क्या आपने यह सुना है कि एक बहू ने अपनी ही सास पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया हो। जी हां हिमाचल (Himachal) में एक बहू ने अपनी ही सास (Mother-in-Law) पर हमला कर उसे घायल कर दिया। जिससे उसे चोटें आई हैं। मामला ऊना जिला के उपमंडल अंब (Amb) के तहत गांव मंजार सूरी से सामने आया है। सास ने इसकी शिकायत (Complaint) पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर बहू (Daughter-in-Law) के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में चाचा ने आधी रात को दराट से काट डाला भतीजा,आपसी रंजिश का था मामला
पुलिस को दी शिकायत में संतोष कुमारी पत्नी स्व. देवराज शर्मा ने बताया कि उसकी बहू घर से कहीं बाहर जा रही थी। इसी बीच उसने बहू से पूछ लिया कि वह कहां जा रही है। जिस पर बहू भड़क गई और उसके ऊपर कैंची से हमला (Attack) कर दिया। इस हमले में सास को चोटें आई हैं। वहीं एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page