-
Advertisement

कैंसर पीड़ित बेटी का मनोबल बढ़ाने के लिए मां ने जो किया, Video आपको रुला देगा
मां-बेटी के कई वीडियो आपने देखे होंगे लेकिन ये वीडियो देखकर आपके आंसू निकल आएंगे। रेक्सचैपन (Rexchapman) ने ट्विटर पर एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है, जिसे अब तक 2.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इसके साथ ही कमेंट्स की तो मानों बाढ़ आ गई हो। वीडियो इस बात को दर्शाता है कि मां ही एक ऐसी शख्स है जिसके लिए उसके बच्चे बूढ़े होने पर भी बच्चे ही रहते हैं। ऐसे में एक मां जिसकी बेटी कैंसर (Struggling with Cancer) से जूझ रही हो, वो अपनी बेटी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए क्या कर सकती है, वीडियो देखकर किसी के भी आंसू निकल आएंगे।
यह भी पढ़ें: यहां जानवरों को मोटा करने वाला केमिकल पीती हैं लड़कियां, ये है वजह
This mother surprises her daughter — who is fighting cancer. Love.
Break out the tissues…https://t.co/eGkwggaIFK
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) January 26, 2021
वीडियो (Video) में एक मां अपनी कैंसर पीड़ित बेटी के बालों को शेव करती दिख रही है क्योंकि कीमोथैरेपी के चलते उसके बाल गिर रहे हैं। बेटी का मनोबल बनाए रखने के लिए मां भी उसी तरह अपने बाल भी शेव करना शुरू कर देती है। मां चाहती है कि बेटी (Daughter), अकेला फील ना करे। मां को ऐसा करते देख बेटी रोने लगती है, लेकिन मां उसे ढांढस बंधाती है।
When someone does this with you it means the world. My sister in-law shaved her head with me as well as my husband and dad. It seams stupid cause it’s just hair but it’s so hard to see it falling out and then have to shave it. Yes mine grew back but very thin
— SG (@Shatatertots) January 26, 2021
गुड न्यूज कॉरसपोंडेट (News Correspondent) की तरफ से आया ये वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर्स इसे संतान के मां के साथ रिश्ते को जोड़कर देख रहे हैं। वीडियो को इस वक्त तक 13 हजार से ज्यादा लोग रिट्वीट कर चुके हैं। यूजर्स अपने कमेंट में मां-बेटी के रिश्ते को खूबसूरती से जोड़ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, मां वास्तव में सुपर हीरो होती है।
Mothers are really superheroes. Not surprised by this because I’ve been around some of the most amazing women been blowing my mind for years. Sending virtual hugs to both of them. They both look stunning. pic.twitter.com/Un7QwXaji5
— Atlanta Transplant (@theconnectsean) January 26, 2021