-
Advertisement
मनाली में बवाल के बाद डीसी ने उठाया बड़ा कदम; लगेंगे CCTV कैमरे, होगा जुर्माना
कुल्लू। मनाली मे खुले में कूड़ा फेंकने वाले (Garbage Dumping In Open Spaces) को हार पहनाने से छिड़े हंगामे के बाद गुरुवार को डीसी आशुतोष गर्ग ने कूड़ा फेंकने वाले स्थानों पर सिम कार्ड वाले सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera With SIM) लगाने को कहा, ताकि कूड़ा फेंकने वालों को पहचाना जा सके। वे जिला पर्यावरण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। डीसी ने अपशिष्ट पदार्थ को स्रोत पर ही अलग-अलग करने और लोगों को खुले में कूड़ा फेंकने की आदत को बदलने के प्रति जागरूक करने को कहा। कुल्लू (Kullu) में इकट्ठा होने वाले कूड़े के उचित निष्पादन (Waste Disposal) के लिए 3 टन क्षमता का कंपोस्टर और श्रेडर स्थापित किया जा रहा है।
कूड़ा फेंकने वालों पर हो जुर्माना
उपायुक्त ने सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) के इस्तेमाल पर सख़्ती से पाबंदी लगाने के लिए चालान करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा खुले में कूड़ा फेंकने वाली जगहों पर साइन बोर्ड लगाने तथा नियम का पालन न करने वालों पर जुर्माना (Fine) करने को भी कहा। उपायुक्त ने वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए एक और जगह जमीन तलाशने के लिए कहा है।