-
Advertisement
नियमों की उड़ाई धज्जियां , अब होगी जांच
मंडी।डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने मंडी से पंडोह तक बन रहे फोरलेन निर्माण में की जा रही अनियमितताओं की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। इस संबंध में एसडीएम सदर (SDM को जांच करके रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है, जिसके बाद रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बमंडी से पंडोह तक फोरलेन निर्माण construction) का कार्य केएमसी कंपनी कर रही है। 800 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में कंपनी की तरफ से जो लोग काम पर तैनात किए गए हैं , वे सभी नियमों को दरकिनार करके मनमानियां कर रहे हैं। जब मन करे तब हाईवे का ट्रैफिक ( रोक दिया जाता है। कहीं -कहीं तो संकरी सड़क पर एक तरफ काम चला होता है और दूसरी तरफ ट्रैफिक छोड़ा जाता है। हाल ही में इस कारण कई गाड़ियों पर पत्थर गिरे और उनका नुकसान भी हुआ।
बाइटः ऋग्वेद ठाकुर,डीसी मंडी
बता दें कि यहां फोरलेन निर्माण में कंपनी की मनमानियों का आलम यह है कि मंडी से पंडोह तक जो सफर मात्र 25 मिनट का है उसे पूरा करने में एक से डेढ़ घंटे का समय लग रहा है। 18 किमी के इस पैच में तीन से चार जगह काम चला हुआ है और हर जगह मनमाने ढंग से काम करने के लिए कभी भी ट्रैफिक को रोक दिया जाता है। हाईवे से होकर गुजरने वाले चालक कंपनी की इस मनमानी से परेशान हैं वहीं बाहर से आ रहे पर्यटक भी इससे नाखुश नजर आ रहे हैं।