-
Advertisement
सिरमौर के दो शहरों के बाद अब Himachal के इस क्षेत्र में भी दो दिन Lockdown
सोलन। हिमाचल प्रदेश के नाहन में दो शहरों में लगाए गए लॉकडाउन के बाद अब सोलन (Solan) जिला के बीबीएन क्षेत्र में भी शनिवार से लॉकडाउन लगा दिया गया है। यह लॉकडाउन दो दिन तक रहेगा। यह फैसला सीएम जयराम ठाकुर के साथ डीसी सोलन (DC Solan) की ऑनलाइन बैठक के बाद लिया गया है। इसमें बीबीएन (BBN) का पूरा क्षेत्र लॉकडाउन में शामिल रहेगा। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोलन जिले के बीबीएन क्षेत्र में सैकड़ों कोरोना मामले सामने आए थे। जिसके चलते अब दो दिनों तक बीबीएन क्षेत्र में लॉकडाउन रहेगा। 26 जुलाई शनिवार आधी रात 12 बजे से 28 जुलाई मंगलवार सुबह छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के इन शहरों में अगले दो दिन तक Lockdown, पूरी तरह किए सील- पर खुलेंगे शराब के ठेके
बता दें कि सोलन में सामने आए कोरोना के 340 मामलों में से बीबीएन के उद्योगों के सबसे अधिक मामले संक्रमित पाए गए हैं। जिले में करीब 240 एक्टिव मामले इन उद्योगों से आए हैं। डीसी सोलन केसी चमन ने बताया कि सीएम के साथ ऑनलाइन बैठक में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए दो दिन के लॉकडाउन का निर्णय लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group