-
Advertisement
आधी रात को हिमाचल की बाउंड्री पर पहुंचा एक IAS -हैरान हो जाएंगे रपट पढ़कर
ऊना। बाहरी राज्यों से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों के लिए (E-Registration System) ई-पंजीकरण की व्यवस्था लागू होने के बाद (DC Una Raghav Sharma) डीसी ऊना राघव शर्मा (IAS) आधी रात को स्वयं व्यवस्थाएं जांचने के लिए मैहतपुर बैरियर (Mehatpur Barrier at midnight) पर पहुंच गए। एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा तथा एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल के साथ उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को उपयुक्त दिशा-निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें:Big Breaking:पहली मई के बाद शादी में शामिल हो सकेंगे सिर्फ 20 व्यक्ति, सामूहिक भोज पर भी प्रतिबंध
डीसी ने कहा कि जिला ऊना के सभी एंट्री प्वाइंट्स से प्रवेश कर रहे प्रत्येक व्यक्ति के ई-पास की जांच होनी चाहिए। उन्होंने बाहरी राज्यों से आने वाले सभी व्यक्तियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जिला में प्रवेश से पूर्व अनिवार्य रूप से (Covid E-Pass) कोविड ई-पास वेबसाइट (http://covid19epass.hp.gov.in) पर पंजीकरण करा लें। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की पहचान के लिए यह व्यवस्था बनाई जा रही है, ताकि समय पर उनकी कोविड टेस्टिंग करवाई जा सके तथा कोरोना के संक्रमण को रोकने में मदद मिल सके। उन्होंने सभी से अपील की है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा बिना पंजीकरण के शुरू न करें।
यह भी पढ़ें: कोरोना से बचाव: ऊना के सार्वजनिक स्थल अब हर दिन होंगे Sanitized
जाहिर है ज़िला ऊना के प्रवेश द्वारों पर मंगलवार मध्यरात्रि से 6 प्रवेश द्वारों पर पुलिस बल तैनात हो गया है और बाहरी राज्यों से हिमाचल में प्रवेश करने वालों का पंजीकरण जांच कर उन्हें हिमाचल में प्रवेश करने दिया जा रहा है। बाहर से आने वाले लोगों के लिए (Registration) पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही उन्हें होम आइसोलेट भी किया जा रहा है। मात्र कुछ कैटेगिरी में होम आइसोलेशन को छूट दी गई है जैसे रोज यात्रा करने वाले, जिन्हें दो वैक्सीन लग गई है और मात्र 72 घंटे के अंदर हिमाचल में वापस आने वाले लोगों को होम आइसोलेट नहीं किया जा रहा है।