-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/01/covishieldcoxain.jpg)
कोविशील्ड और कोवैक्सीन के इस्तेमाल को DCGI की मंजूरी, पीएम मोदी बोले- गर्व की बात
नई दिल्ली। देश में कोरोना ( Corona) को हराने के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ( DCGI)ने कोरोना वैक्सीन को लेकर आज बड़ा ऐलान किया है। डीसीजीआई ने सीरम इस्टीट्यूट के कोविशील्ड ( Covishield of Serum Institute) और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन ( Bharat Biotech’s Covaxine) के आपातकाल इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है यानी इसके बाद ये वैक्सीन देश में आम जनता के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। इससे पहले को वैक्सीन के आपातकाल इसेमाल की अनुमति देने की सिफारिश डीसीजीआई से की गई थी, जिसके बार आज इस पर मुहर लग गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi)ने देशवासियों को सीरम इस्टीट्यूट औऱ भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को डीसीजीआई से अनुमति मिलने के लिए देश वासियों को बधाई दी है।
A decisive turning point to strengthen a spirited fight!
DCGI granting approval to vaccines of @SerumInstIndia and @BharatBiotech accelerates the road to a healthier and COVID-free nation.
Congratulations India.
Congratulations to our hardworking scientists and innovators.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 3, 2021
इससे पहले एक्सपर्ट कमेटी ( एसईसी) ने इन दोनों वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी थी औऱ इसके इस्तेमाल की अनुमति के लिए डीसीजीआई से सिफारिश की थी। जिसपर आज मुहर लगी है। डीसीजीआई के निदेशक ने बताया कि दोनों वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका इस्तेमाल आपात की स्थिति में किया जा सकेगा। दोनों की वैक्सीन की दो -दो डेज इंजेक्शन के रूप में दी जा सकेगी।
Serum Institute of India, Pune submitted safety, immunogenicity, and efficacy data generated on 23,745 participants aged more than or equal to 18 years or older from overseas clinical studies. The overall vaccine efficacy was found to be 70.42%: DCGI#COVID19 pic.twitter.com/cQ1mFcORDN
— PIB India (@PIB_India) January 3, 2021