-
Advertisement
संदिग्ध हालत में मिले दो शव, रेस्ट रूम में ड्राइवर व आश्रम में दुधमुंही बच्ची की मौत
Two Dead Bodies Found: संजू/शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में दो अलग-अलग जगह दो लोगों के शव (Dead Body) संदिग्ध हालत (Suspicious Condition) में मिले है। मरने वालों में से एक ड्राइवर (Driver) है और एक डेढ़ वर्षीय दुधमुंही बच्ची है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शिमला पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।
टूटीकंडी आश्रम में मिला दुधमुंही बच्ची का शव
पुलिस के अनुसार, शिमला के बालिका आश्रम टूटीकंडी में एक डेढ़ साल की दुधमुंही बच्ची (Lactating Girl) मृत हालत में पाई गई। मौत के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चला है। मामले की सूचना मिलते ही शिमला पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को IGMC ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े:सुंदरनगर में सुबह-सवेरे हादसा, कैंटर के पीछे टकराई वॉल्वो बस; चालक की मौत
HRTC रेस्ट रूम में मिला बस ड्राइवर का शव
वहीं, दूसरे मामले में शिमला के तारा देवी (Tara Devi) में HRTC के रेस्ट रूम में बस ड्राइवर मोहन लाल का शव संदिग्ध हालत में पाया गया है। बताया जा रहा है कि रेस्ट रूम में अन्य लोगों ने जब मोहन लाल को उठाया तो वह नहीं उठा, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को IGMC अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने मोहन को मृत घोषित कर दिया। दोनों ही मामलों में अभी मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। आज पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा। शिमला एसपी संजीव गांधी ने दोनों मामलों की पुष्टि की है।