-
Advertisement
हिमाचल: अस्पताल से आधी रात को भागा उपचाराधीन मरीज, सुबह नाले में मिली लाश
मंडी/कांगड़ा। हिमाचल के मंडी जिला में आधी रात को अस्पताल से भागे उपचाराधीन मरीज (Patient) की आज सुबह लाश (Dead Body) मिली है। यह मरीज जोनल अस्पताल मंडी (Zonal Hospital Mandi) में भर्ती था और आधी रात को अस्पताल से भाग गया था। जिसका आज अस्पताल से करीब एक किलोमीटर दूर नाले के पास शव बरामद हुआ है। मृतक व्यक्ति की पहचान 37 वर्षीय डुगेश्वर पुत्र वेदराम डाकघर थाची तहसील बालीचौकी के रूप में हुई है। डुगेश्वर मानसिक रोगी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह सोमवार रात को अस्पताल से भाग गया था। सुबह बाडी गुमाणु मार्ग पर लोगों ने डुगेश्वर का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। शव की पहचान होने पर पता चला की डुगेश्वर जोनल अस्पताल मंडी में मानसिक रोगी वार्ड में उपचाराधीन था। वह सोमवार रात को शौचालय जाने की बात कहकर वार्ड से निकला और वहां से भाग गया। शव मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ की। एसपी मंडी (SP Mandi) शालिनी अग्निहोत्री ने कहा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: कांगड़ा से लापता विवाहिता डेढ़ माह बाद लखनऊ में मिली, जाने कैसे पहुंची वहां
दगोह के लापता व्यक्ति का खड्ड में मिला शव
जयसिंहपुर। लंबागांव खंड की दगोह पंचायत से लापता (Missing) हुए व्यक्ति का शव (Dead Body) नागवण की खड्ड से बरामद हुआ है। दगोह गांव का 53 वर्षीय देश राज पुत्र प्रमोद सिंह नौ मार्च को लापता हो गया था। उसके भाई राजकुमार की ओर से पुलिस थाना लंबागांव में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। बताया जा रहा है कि देश राज का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था। पुलिस व स्वजन की ओर से कई जगह तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसी बीच बकरियां लेकर जा रहे व्यक्ति ने नागवण खड्ड में शव देखा और इसकी सूचना साथ लगते गांव के लोगों को दी। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मृतक की पहचान देश राज के रूप में हुई। इस बात का पता नहीं चल पाया है कि शव कितना पुराना है व मौत के पीछे क्या कारण रहे होंगे। इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा। मामले की पुष्टि लंबागांव थाना प्रभारी केसर सिंह ने की है।