-
Advertisement
ऊना के बंगाणा में मिला 55 वर्षीय व्यक्ति का शव, सुसाइड नोट भी छोड़ा
ऊना। पुलिस थाना बंगाणा के तहत ककराणा स्थित वर्षा शालिका के पीछे 55 वर्षीय व्यक्ति का शव (Dead Body) मिला है। मृतक की पहचान जसपाल पुत्र देवी सिंह निवासी तेही मुच्छाली के रूप में हुई है। जसपाल की जेब से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी बरामद हुआ है, जिसमें जसपाल ने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है, वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Breaking: एसपी कुल्लू व सीएम जयराम के सुरक्षा अधिकारी के बीच झड़प; जांच के आदेश जारी
बताया जा रहा है कि जसपाल बद्दी (Baddi) में काम करता था और दो दिन पहले घर से काम के लिए बद्दी निकला था। अब जसपाल का शव घर से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर मिला है। डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का पता किया जा रहा है।