-
Advertisement
राजगढ़ में मिला व्यक्ति का शव, जीरकपुर में मंडी के युवक की मिली लाश
राजगढ़ शिमला। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में एक व्यक्ति का शव (Dead Body) मिला है। वहीं पंजाब के जीरकपुर में एक हिमाचली युवक की मौत हो गई है। युवक की मौत का कारण ड्रग का ओवरडोज बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला सिरमौर जिला के राजगढ़ (Rajgarh) से सामने आया है। यहां उपमंडल राजगढ़ की घील खड्ड पबियाना में एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक की आयु 55 से 60 वर्ष के करीब लग रही है। वहीं लाश काफी गल सड़ चुकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने एफएसएल जुन्गा की टीम को भी मौके पर बुलाया।
यह भी पढ़ें:सोलन में नशीला पदार्थ खिलाकर दो सगे भाई लूटे, आरोपी पीड़ितों को झाड़ियों में फेंक हुए फरार
वहीं दूसरा मामला जीरकपुर (Zirkpur) से सामने आया है। यहां एक युवक की किराये के मकान में सीढ़ियों के नीचे शव मिला है। मृतक युवक की पहचान नवीन सिसोदिया उम्र 30 साल निवासी गांव डिडोर नहरा जिला मंडी (Mandi) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जीकरपुर में पटियाला रोड पर बने एक ढाबे के पास यह युवक एक शॉप के ऊपर दूसरी मंजिल पर किराए के मकान में रहता था। युवक का शव जीरकपुर में किराए के घर में सीढ़ियों पर मिला। वह औंधे मुंह गिरा हुआ था। उसे इस हालत में देख तुरंत लोगों ने अस्पताल पहुंचाया मगर उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के हाथ पर सिरिंज के काफी निशान मिले हैं। वहीं वह शराब पीने का भी आदी था। मृतक का एक वर्ष का बच्चा भी है। हालांकि नशे के चलते ही उसकी पत्नी उसे छोड़ कर चली गई थी। पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।