-
Advertisement
हिमाचल: घर से ससुराल के लिए निकला था युवक, दो दिन बाद खाई में पड़ा मिला शव
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में घर से ससुराल के लिए निकले युवक का शव (Dead Body) दो दिन बाद खाई से बरामद हुआ है। युवक जब ससुराल नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसके लापता (Missing) होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। मामला मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्र सेरीकोठी में एक गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक 36 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति अपने घर से ससुराल जाने के लिए निकला था। लेकिन 2 दिनों बाद उसका शव गहरी खाई से बरामद हुआ है। पुलिस थाना सुंदरनगर (Sundernagar) ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाते हुए शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच पुलिस थाना सुंदरनगर के सब इंस्पेक्टर देवराज द्वारा अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां दो महीने पहले लापता हुई थी युवती, घर से एक किलोमीटर दूर नाले में मिली लाश
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत पुलिस चौकी सलापड़ में शिकायतकर्ता जय किशन पुत्र विक्रम चंद गांव बागली धारली डाकघर सेरीकोठी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी ने उसके बेटे प्रकाश चंद के लापता होने की शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई। शिकायतकर्ता के अनुसार 10 दिसंबर को उसका बेटा प्रकाश चंद (36) घर सौल से अपने बच्चों और पत्नी के साथ ससुराल सेरीकोठी के कोट के लिए सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर निकला था। लेकिन 2 बजे प्रकाश के समय से नहीं पहुंचने पर उसकी पत्नी और बच्चे कोट के लिए रवाना हो गए। वहीं प्रकाश ने फोन पर पत्नी को शाम 5 बजे तक कोट पहुंचने की बात कही गई, लेकिन प्रकाश ससुराल नहीं पहुंचा। इस पर परिवार द्वारा प्रकाश को हर जगह ढूंढने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा आगामी जांच शुरू करते हुए मामले में पाया गया कि घटना वाले दिन प्रकाश शाम लगभग 5 बजकर 30 मिनट पर सेरी पधर नशे की हालत में बस से उतरा था और अपने ससुराल सेरी कोट के लिए पैदल निकल गया था। वहीं बीती देर रात प्रकाश का शव सड़क के साथ लगभग 200 फुट गहरी खाई में बरामद किया गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सुंदरनगर से सब इंस्पेक्टर देवराज के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि मामले में पुलिस द्वारा सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है। मामले में पुलिस की जांच जारी है। दिनेश कुमार ने कहा कि मृतक की मृत्यु के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page