-
Advertisement
हिमाचल: 9 दिन बाद गोविंद सागर झील में मोटरबोट सहित डूबे चालक का शव बरामद
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला में करीब 9 दिन पहले गोविंद सागर झील (Govind Sagar Lake) में मोटरबोट सहित डूबे चालक का शव (Dead Body) बरामद कर लिया गया है। झील में करीब नौ दिन पहले तूफान के कारण 25 वर्षीय युवक प्रदीप पुत्र जगदीश निवासी खुलवीं का नाव सहित पानी में डूब गया था। शनिवार सुबह प्रदीप का शव गोविंद सागर झील में तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसे झील से बाहर निकाला गया। परिवार के सदस्यों ने मृतक के शव की पहचान की। बता दें कि प्रदीप के शव को तलाशने के लिए बीबीएमबी व एनडीआरएफ (BBMB NDRF) की टीम प्रयास कर रही थी, लेकिन बीबीएमबी व एनडीआरएफ की टीमों को कोई सफलता नहीं मिल रही थी।
यह भी पढ़ें: गोविंद सागर में डूबे बोट चालक की खोज शुरू, बीबीएमबी के गोताखोर कर रहे तलाश
अब जिलाधीश बिलासपुर पंकज राय के दिशा निर्देशों से प्राइवेट एजेंसियों की मदद ली जानी थी, लेकिन आज चालक (Driver) की लाश पानी के ऊपर आ गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बता दें कि दो जुलाई को देर सांय गोविंद सागर झील में अचानक तेज तूफान के कारण प्रदीप कुमार बोट सहित डूब गया था। उसका अब तक कोई पता नहीं चल पा रहा था। श्री नयना देवी उपमंडल के एसडीएम सुभाष गौतम ने कहा कि मोटर वोट चालक का शव गोविंद सागर झील में मिल गया है और अब शव का पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।]
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group