-
Advertisement
घर से शादी समारोह के लिए निकला था जेई , सुबह घर से दो किमी दूर मिला शव
संजीव कुमार/ गोहर। मंडी जिला के तहसील थुनाग में विद्युत विभाग में कार्यरत जेई का शव मिला है। थुनाग के छतरी में कार्यरत जेई राजेश कुमार ( 36) पुत्र पूरन चंद निवासी गांव लस्सी का शव खड्ड किनारे पड़ा हुआ था। लोगों ने जब सुबह शव को देखा तो पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू की।
बताया जा रहा है राजेश कुमार घर से थोड़ी दूरी पर शाम को एक शादी समारोह में गया था लेकिन वापस अपने घर नहीं पहुंच पाया। सुबह लोगों ने घर से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर लस्सी खड्ड में उसके शव को देखा तो घरवालों व पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर जंजैहली पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लिया। थाना प्रभारी जंजैहली रूप चंद मौके पर मौजूद है।
यह भी पढ़े:महाराष्ट्र में समृद्धि महामार्ग पर बस पलटी, 26 लोगों की झुलसकर मौत