-
Advertisement
खेत में मिला बुजुर्ग का शव, शरीर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका
सुनैना जसवाल/ ऊना। जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव जनकौर में 62 वर्षीय बुजुर्ग का शव (Dead body of old man)सड़क किनारे एक खेत में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला है। मृतक की पहचान तरसेम सिंह पुत्र गुरदास राम निवासी जनकौर के रूप में हुई हैं। मृतक के सिर सहित शरीर के कई हिस्सों पर जख्मों के निशान पाए गए हैं। सूचना मिलने के बाद एसपी ऊना अर्जित सेन (SP Una Arjit Sen)सहित पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं फॉरेंसिक टीम (forensic team) को भी इस मामले तथ्य जुटाने के लिए बुलाया गया है।
पत्नी ने सुबह सड़क किनारे खेतों में पड़ा देखा शव
जनकौर में सुबह एक बुजुर्ग का सड़क किनारे खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में शव (dead body under suspicious circumstances)मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे और शर्ट भी खुली हुई थी, बुजुर्ग तरसेम सिंह पिछली रात से ही लापता था। शव को उसकी पत्नी ने ही सड़क किनारे खेतों में पड़ा हुआ देखा। इसके बाद स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलने के बाद ग्राम पंचायत प्रधान सहित पुलिस टीम(Police Team) मौके पर पहुंची।
वहीं, एसपी व एएसपी ने भी पुलिस टीम के साथ मौका पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और तथ्य जुटाने का प्रयास किया। वहीं पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से भी घटनास्थल का निरीक्षण करवाने का निर्णय लिया है, ताकि मौत के असल करणों पता लगाया जा सके। वहीं एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। शव को कब्जे में लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल पाएगा। शव के कुछ हिस्सों पर चोट के निशान पाए गए हैं।