- Advertisement -
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) को शायद ही कोई ना जानता हो। सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। यही कारण है कि सनी लियोनी सोशल मीडिया क्वीन कहलाती हैं। हाल ही में सनी लियोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह लहूलुहान नजर आ रही हैं।
सनी लियोनी की ये वायरल फोटो उनकी अपकमिंग वेब सीरीज से जुड़ी है। वायरल फोटो में सनी लियोनी के शरीर और चेहरे पर जख्मों के निशान दिख रहे हैं। इस फोटो में सनी लियोनी अस्पताल के बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं और चेहरे से लेकर पीठ तक चोट के निशान नजर आ रहे हैं।
Get ready to binge watch #Anamika!! Releasing tonight at 12am on @MXPlayer
.
.@TheVikramBhatt @SonnalliSeygall @RahulDevRising pic.twitter.com/ERsqc7Kn9w— Agent M (@SunnyLeone) March 9, 2022
बता दें कि सनी लियोनी ने एक बार फिर से ओटीटी (OTT) पर धमाकेदार वापसी की है। सनी लियोनी की वेब सीरीज अनामिका रिलीज हो गई है। अनामिका थिएटर में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम की गई है। फिल्म रिलीज से पहले सनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अनामिका का जमकर प्रमोशन किया।
सनी लियोनी ने अपनी ये तस्वीर अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट @SunnyLeone पर शेयर की है। इस तस्वीर को बहुत सारे लोग लाइक कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। अनामिका वेब सीरीज के 8 एपिसोड स्ट्रीम किए जाने हैं, जिसमें समीर सोनी, सोनाली सहगल, राहुल देव, शहजाद शेख और अयाज खान जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आएंगे।
- Advertisement -