-
Advertisement
पांच माह बाद मिला बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने के बाद लापता हुए पायलट का शव
बैजनाथ। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में जनवरी माह में लापता हुए पैराग्लाइडर पायलट (Paragliding Pilot) का शव मिल गया है। यह शव जालसू पास और बड़ा भंगाल की पहाड़ियों के बीच में एक संकरे पहाड़ के निकट मिला है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन सर्च अभियान में जुटी टीम ने यह सूचना बीड़ में दी है। मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिला के विश्वप्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग स्पॅाट बीड़ बिलिंग (Bir Billing) घाटी से जनवरी माह में लापता हुए पैराग्लाइडर पायलट रोहित भदोरिया का शव (Dead Body) मिल गया है। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर पायलट का शव मिला है उसी स्थान पर पिछले माह 12 अप्रैल को पायलट का कुछ सामान जालसू के समीप जोड़ा धड़वे के पास वाली संकरी पहाड़ी में मिला था। लेकिन उस समय यहां बर्फ होने के कारण अधिक दिन सर्च नहीं हो पाया। इसके बाद एक बार फिर रोहित के दोस्तों और परिजनों ने रेस्क्यू टीम उसी स्थान पर भेजी थी।
यह भी पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू में सड़क हादसा, कुल्लू में पंचायत सचिव की मौके पर गई जान
टीम ने सामान मिलने के स्थान के आसपास एक बार फिर से सर्च अभियन (Search campaign) चलाया और उन्हें इसमें सफलता भी मिली। मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले 48 वर्षीय रोहित भदोरिया काफी समय से बीड़ में रह रहे थे। इसी साल 8 जनवरी को उन्होंने बिलिंग से उड़ान भरी थी। कुछ घंटों की उड़ान के बाद उतराला से ऊपर की पहाड़ियों से अचानक रोहित लापता हो गए थे। उस समय मौसम की स्थिति ठीक नहीं थीए ऐसे में लग रहा था कि रोहित ने कहीं इमरजेंसी लैंडिंग की है। रोहित को ढूंढने के लिए माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट सहित कई रेस्क्यू टीमें हेलीकॉप्टर और ग्राउंड स्तर पर जुटी थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel