-
Advertisement
मनाली-कुल्लू वामतट मार्ग पर मिला युवती का श#व, नहीं हो पाई पहचान
Dead body Found in Manali: पर्य़टन नगरी मनाली-कुल्लू वामतट मार्ग (Manali-Kullu left bank road) पर झाड़ग पुल के समीप एक अज्ञात युवती का शव (dead body of an unknown girl) बरामद हुआ है। युवती के चेहरे पर गंभीर घाव पाए गए हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी जंगली जानवर ने उसके चेहरे को नोच दिया है। हालांकि, पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने शव (Dead body)को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक (Medical College Nerchowk)भेज दिया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने पुष्टि की कि फिलहाल मामले की जांच जारी है और युवती की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
राहुल कुमार