-
Advertisement

रामपुर में निर्माणाधीन टैंक में मिला युवक का शव, परिजनों ने किया हंगामा
शिमला। रामपुर बुशहर के झाकड़ी थाने के तहत डोबी (कोटी) में बिजली का बिल काटने निकले युवक का शव निर्माणाधीन सैप्टिक टैंक से बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर हंगामा भी किया।
युवक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
जानकारी के अनुसार गंगाराम पुत्र स्वछोटू राम निवासी गांव जलीड़ डाकघर गौरा तहसील रामपुर रविवार को डोबी क्षेत्र में बिल काटने निकला था। लेकिन शाम को गंगाराम घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू की। इसी बीच स्थानीय लोगों ने गांव में बन रहे सेप्टिक टैंक में गंगा राम की लाश बरामद होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया। वहीं, परिजनों ने हत्या कि शंका जताते हुए सोमवार को खनेरी अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि गंगा राम के शव के चेहरे पर चोटों के निशान के साथ जिन संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है, उससे साफ है कि युवक को मारकर सैप्टिक टैंक में फेंका गया है। परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई कि इस मामले कि छानबीन दुर्घटना के बजाय हत्या की दृष्टि से की जाए। इसी बीच मौके पर पहुंचे एसडीएम रामपुर निशांत तोमर व एसडीपीओ चंद्रशेखर कायथ ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को विश्वास दिलाया कि मामले के हर एक पहलू की छानबीन बारीकी से की जाएगी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group