- Advertisement -
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर (Bilaspur) के एक गांव में पीने के पानी की पाइप में मरा हुआ सांप (Dead Snake) निकलने से हड़कंप मच गया है। क्योंकि इस पाईप से आने वाले पानी को गांव के लोग पीने के काम में लेते थे। मामला जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत धार टटोह की झमाड़ पालंगरी में सामने आया है। बता दे की इन लोगों को सोलग जुरासी पेयजल योजना से पानी मुहैया कराया जाता है। मुख्य टैंक से पालंगरी झमाड़ के लिए एक अलग से पाइप लाइन (Pipe Line) डाली गई है जिससे लगभग 20 घरों को पानी उपलब्ध कराया जाता है। इन लोगों को पिछले 20 दिनों से पानी की समस्या आ रही थी। यह लोग पानी की समस्या बारे बार-बार विभाग को सूचित कर रहे थे। सोमवार को जब स्थानीय लोगों ने इस पाइप को चेक करने के लिए खोला तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई।
इस पाइप से एक सांप गली सड़ी हालत में निकला जो कई टुकड़ों में बंट गया था। मौके पर मौजूद वार्ड सदस्य सुनीता देवी, सोनू, चमन लाल आदि ने कहा कि पिछले कई दिनों से पानी में कुछ अजीब सी बदबू आती थी, लेकिन किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया। आज जब हमने इस दृश्य को देखा तो वह अपने परिवारों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित और डर गए हैं। युवक मंडल प्रधान कुलदीप ठाकुर ने बताया कि सोलग जुरासी पेयजल योजना पर धार टटोह पंचायत के हजारों लोग निर्भर है। उन्होंने जल शक्ति विभाग के समक्ष मांग उठाई है कि पानी के टैंकों की नियमित साफ-सफाई करें और उन्हें खुला ना छोड़ें। वहीं, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) से गांव में स्वास्थ्य टीमें भेज कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने की मांग उठाई है।
- Advertisement -