-
Advertisement
दिल्ली पहुंचे 13 शहीदों के पार्थिव शरीर, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर (helicopter) हादसे में मारे गए 13 लोगों के पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंच गए हैं। सभी पार्थिव शरीर को पालम एयरपोर्ट दिल्ली में रखा गया है। देश के पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख ने सभी पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढ़ें- राजनाथ सिंह ने संसद में सीडीएस हेलिकॉप्टर क्रेश की जानकारी, जांच के आदेश भी दिए
सेना के अनुसार अब तक केवल तीन पार्थिव अवशेषों की पहचान संभव हो पाई है (जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर)। इनके अवशेषों को संबंधित परिवारों को सौंपा जाएगा। सकारात्मक पहचान औपचारिकताएं पूरी होने तक पार्थिव शरीर सेना बेस अस्पताल के मुर्दाघर में रखा जाएगा। सभी मृतकों के उचित सैन्य अंत्येष्टि की योजना बनाई जा रही है और करीबी परिवार के सदस्यों के साथ परामर्श किया जा रहा है। ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का अंतिम संस्कार कल
यानी शुक्रवार को दिल्ली कैंट में शाम 7.15 बजे किया जाएगा। हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जीवित बचे इकलौते व्यक्ति ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बेहतर इलाज के लिए गुरुवार को वेलिंगटन के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूत्रों के अनुसार उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उनके अभी तक तीन ऑपरेशन किया जा चुके हैं।
बता दें कि भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS BIPIN RAWAT) बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया। इस हादसे में उनकी पत्नी समेत 12 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि एक अभी घायल है। इस बीच भारतीय वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी गुरुवार को कुन्नूर में घटनास्थल पर पहुंचे थे।