-
Advertisement
मंडी निवासी एक्ट्रेस पर #Mumbai में जानलेवा हमला, चाकू से चेहरा बिगाड़ने की भी कोशिश
यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पायल घोष अठावले की पार्टी RPI में हुईं शामिल
पुलिस के मुताबिक योगेश ने मालवी पर चार बार चाकू से वार किया। फिलहाल, अभिनेत्री की हालत खतरे से बाहर है।मालवी की शिकायत के मुताबिक आरोपी योगेश महिपाल सिंह से उनकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। वह काम के सिलसिले में उससे सिर्फ एक बार मिली थी। सोमवार रात वह अपने घर से बाहर निकली तो योगेश अपनी कार के बाहर खड़ा था।
वह मालवी को बीच सड़क पर रोकने लगा और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उस पर चार बार चाकू से हमला किया। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मालवी की शिकायत पर पुलिस ने योगेश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर रही है। पुलिस को मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों से भी अहम सुराग मिले हैं। मानवी के पिता सुशील मल्होत्रा अपना कारोबार करते हैं। माता वंदना अध्यापिका हैं।
माल्वी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कलर्स के हिट शो उड़ान में काम कर चुकी हैं। हिंदी फिल्म होटल मिलन में भी माल्वी ने काम किया है। इसके अलावा एक्ट्रेस कई साउथ इंडियन फिल्मों में भी नजर आई हैं। माल्वी कई सारे विज्ञापनों में नजर आई हैं और Katie कॉस्मेटिक्स की ब्रैंड एंबेसडर भी हैं।