-
Advertisement
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी, हत्या से पहले रिकॉर्ड किए कई गाने
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या को आज एक साल हो गया है। अभी तक पंजाब पुलिस सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में 25 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। आज सिद्धू की बरसी पर उनके माता-पिता और उनके फैंस उन्हें काफी याद कर रहे हैं।
बता दें कि भले ही सिद्धू मूसेवाला आज इस दुनिया में नहीं है, लेकिन अपने गानों से वे आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। सिद्धू इतने गाने रिकॉर्ड कर गए हैं कि उनके फैंस कई सालों तक यूट्यूब (Youtube)पर उनके गाने सुन सकते हैं।
रिलीज होंगे और गाने
गौरतलब है कि सिद्धू की हत्या (Murder) के बाद उनके पिता बलकौर सिंह ने कहा था कि अभी सिद्धू के काफी गाने रिकॉर्डेड पड़े हुए हैं। उनकी कोशिश रहेगी कि वे अपने बेटे को सात-आठ साल तक जिंदा रखें। उन्होंने कहा था कि सिद्धू के सभी गानों को 6.6 महीने बाद रिलीज किया जाएगा।
नहीं चोरी हुआ कोई गाना
वहीं, सिद्धू की माता चरण कौर ने कहा कि सिद्धू के 45 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड पड़े हुए हैं। सिद्धू के सभी गाने उनके पास है और कोई भी गाना चोरी नहीं हुआ है।
परिवार को सौंपे प्रोजेक्ट्स
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सिद्धू की टीम ने उनके अधूरे प्रोजेक्ट्स उनके परिवार को सौंप दिए थे।
पूरे नहीं है गाने
बताया जा रहा है कि अब जो गाने रिलीज होंगे वे पूरे नहीं हैं। इन गानों में से किसी में सिद्धू ने मुखड़े के साथ दो पैरे गाए हैं तो किसी में तीन पैरे गाए हैं। इसी के चलते सिद्धू की टीम विदेशी रैपर्स के साथ मिलकर सिद्धू के गानों को जोड़कर पूरा कर रही है।
विवादित गाना हुआ रिलीज
सिद्धू की टीम ने सतलुज यमुना लिंक नहर पर गाना रिलीज करने से पहले सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि सिद्धू के परिवार ने गाना रिलीज करने का फैसला लिया है। हालांकि, इस गाने को विवादित करार कर यूट्यूब से हटा दिया गया।
हटाया गया गाना
ये गाना सिद्धू की हत्या के 25 दिन बाद रिलीज किया गया था। इस गाने के विवादों में आने के बाद इसे यूट्यूब से हटा दिया गया था। ये गाना सतलुज यमुना लिंक नहर के मुद्दे को लेकर गाया गया था और इसमें बंदी सिखों की रिहाई की भी मांग की गई थी। सरकार ने इस गाने को बैन कर दिया है।
रिलीज हुए दो और गाने
सिद्धू की हत्या के बाद उनका दूसरा गाना वार पिछले साल 8 नवंबर को रिलीज हुआ था। इसके बाद इसी साल मार्च में सिद्धू का तीसरा गाना मेरा नां रिलीज हुआ था। इस गाने में नाइजीरियन रेपर बरना बॉय के लिरिक्स भी शामिल किए गए हैं।
ऐसे हुई थी हत्या
पिछले साल 29 मई को शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की मानसा गांव में छह शूटरों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ को बताया गया है।