-
Advertisement
15 दिन बंद रहेगा देहरा-हरिपुर वाया खैरियां मार्ग, यह है कारण
हरिपुर। हिमाचल (Himachal) के जिला कांगड़ा (Kangra) की देहरा विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ता देहरा-हरिपुर वाया खैरियां दोसड़का (Dehra-Haripur via Khairian Route) सड़क मार्ग आगामी 15 दिन के लिए बंद रहेगा। हरिपुर से समीप टाइल बिछाने के कार्य के चलते मार्ग बंद रहेगा। पीडब्ल्यूडी (PWD) उपमंडल हरिपुर के एसडीओ नितिन चौधरी ने बताया कि हरिपुर-देहरा सड़क मार्ग पर हरिपुर के समीप टाइल बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते उक्त मार्ग को आगामी 15 दिन तक बंद किया जाएगा। इस दौरान इस मार्ग पर बड़े व छोटे वाहनों की आवाजाही बाधित रहेगी।
यह भी पढ़ें: Himachal : धुंधी में हिमखंड गिरने से मनाली-केलांग मार्ग एक घंटा रहा बंद
यहां से हो सकेगी आवाजाही
भटोली फकोरियां, बंगोली, इंदिरा कालोनी आदि से बनखंडी या देहरा की ओर जाने वाले वाहन वाया खैरियां होकर आवाजाही कर सकते हैं। देहरा से हरिपुर की ओर आने वाले वाहन बनखंडी सड़क मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group