-
Advertisement
Dehra विधायक की गाड़ी पर Tanker चढ़ाने की कोशिश, टैंकर चालक ने मारपीट का जड़ा आरोप-क्रॉस केस
देहरा। देहरा के विधायक होशियार सिंह (MLA from Dehra Hoshiar Singh) ने टैंकर चालक पर गाड़ी पर टैंकर चढ़ाने का आरोप जड़ा है। वहीं, टैंकर चालक ने भी विधायक सहित अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। विधायक और टैंकर (Tanker) चालक की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। यह मामला देहरा रेन बसेरा के पास का है। विधायक होशियार सिंह का आरोप है कि वह जा रहे थे। जब वह देहरा रेन बसेरा के पास पहुंचे तो एक तेल का टैंकर ओवर स्पीड (Over Speed) दूसरी तरफ से आया। टैंकर उनकी गाड़ी के उपर आ गया। इस दौरान उनके वाहन की टैंकर से टक्कर होते-होते बची। इसके बाद टैंकर चालक मौके से चला गया।
यह भी पढ़ें: Una में खनन लीज को लेकर हुई खूनी वारदात, हथियारों से लैस दो दर्जन लोगों ने तीन को किया लहूलुहान
वहीं, टैंकर चालक ने पुलिस (Police) को दी शिकायत में बताया है कि उसके टैंकर की टक्कर विधायक की गाड़ी नहीं हुई और ना ही उसने गाड़ी पर टैंकर चढ़ाने की कोशिश की। दुर्भाग्यपूर्ण यह मामला हो गया। इसके बाद विधायक सहित अन्य लोगों ने कुछ दूरी पर उसे रूकवा कर उसके साथ मारपीट की। हालांकि, उसकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी। तेल टैंकर चालक पाईसा का बताया जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि पहले टैंकर चालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। उसके बाद विधायक ने शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि, विधायक की गाड़ी की टैंकर से टक्कर नहीं हुई है और विधायक भी सही सलामत हैं। पुलिस ने दोनों की शिकायत के आधार पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश जारी कर दी है। क्रॉस मामला दर्ज करने की पुष्टि थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group