-
Advertisement
Cabinet की आहट सुनते ही निजी बस ऑपरेटर संघ ने परिवहन मंत्री से की मुलाकात, जाने क्या हैं कारण
शिमला। हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ (Himachal Pradesh Private Bus Operators Association) का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Govind Singh Thakur) से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने संघ के प्रदेश महासचिव रमेश कमल की अध्यक्षता में यह मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गोविंद सिंह ठाकुर से 25 जून को होने वाली कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में निजी बस ऑपरेटरों के मुद्दे रखने का आग्रह किया। जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रदेश महासचिव रमेश कमल ने बताया कि परिवहन मंत्री ने निजी बस ऑपरेटरों की मांगों को ध्यान से सुना और कैबिनेट बैठक में मुद्दों पर विचार करने का विश्वास दिलाया।
यह भी पढ़ें: Solan में शुरू हुआ सब्जी सीजन, किसानों को अपनी फसल की घर से Grading कर लाने की दी हिदायत
रमेश कमल ने बताया कि परिवहन मंत्री ने कहा है कि वह बस ऑपरेटर की समस्याओं को भली-भांति जानते हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया है कि कल होने वाली बैठक में निजी बस ऑपरेटरों के हित में कुछ ना कुछ राहत अवश्य दी जाएगी। बता दें कि बस ऑपरेटर की मांग है कि एसआरटी और टोकन टैक्स 31 मार्च, 2021 तक माफ किया जाए। इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों की तर्ज पर किराए में वृद्धि करने सहित 6 सूत्रीय मांगे रखी गए हैं। प्रतिनिधिमंडल में जिला सोलन के प्रधान जॉनी मेहता, शिमला शहरी यूनियन के महासचिव सुनील चौहान, वीरेंदर राणा और राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमित चड्ढा शामिल थे।