-
Advertisement
दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना दिल्ली, मुंबई-कोलकाता के भी हाल ऐसे
दिल्ली (Dehli) में हवा बहुत प्रदूषित हो गई है, इसके साथ ही भारत (INDIA) के सबसे प्रदूषित शहरों में तीन शहर शामिल हो गए हैं। इन में से दिल्ली टॉप पर है और कोलकाता तीसरे और मुंबई (Mumbai) पांचवें स्थान पर है। दिल्ली NCR के कई स्थानों पर एयर क्वालिटी (Air Quality) इंडेक्स 450 के पार चला गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, 5 नवंबर को सुबह 4 बजकर 18 मिनट पर राजधानी दिल्ली में एक्यूआई 453 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है। दिल्ली में पिछले चार दिनों में हवा जहरीली बन गई है।
दिल्ली की हवा जहरीली
नई दिल्ली जहरीली हवा (Poisonous Air) के आगोश में लिपटी नज़र आ रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। सांस के मरीजों के लिए यह हवा जानलेवा बन गई है। आज सुबह 7.30 बजे 483 एक्यूआई के साथ नई दिल्ली फिर से रियल टाइम लिस्ट में टॉप पर रही, इसके बाद पाकिस्तान का लाहौर 371 दूसरे स्थान पर रहा। वहीं, कोलकाता और मुंबई भी 206 और 162 एक्यूआई के साथ वायु प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित 5 शहरों में शामिल रहे।
When surgery is needed to make Delhi's Air breathable, a bandaid is used. Ye be-Dil Dilli hai. #DelhiPollution pic.twitter.com/1K7LmVwhta
— Pramod Kumar Singh (@SinghPramod2784) November 5, 2023
10 नवंबर तक स्कूल बंद
बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार (Dehli Govt.) ने प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का आदेश दिया है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने पर बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक पांचवी तक के स्कूल बंद रहेंगे। 6-12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन क्लास करने पर विचार हो रहा है। इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने 3 और 4 नवंबर को स्कूल बंद करने का निर्देश दिया था।
यह भी पढ़े:कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट में कार; मालिक ने सौंपी चाबियां, चपरासी को भी SUV
दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है जिसको देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी चरण तीन प्रतिबंध लगाए गए हैं. जिसके तहत बीएस तीन पेट्रोल और बीएस चार डीजल चार पहिया वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध शामिल है।