-
Advertisement
वरुण की IPL-2020 की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी की बदौलत केकेआर ने दिल्ली को हराया
नई दिल्ली। दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने आईपीएल-13 (IPL-13) के 42वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 59 रन से हरा दिया। इसी के साथ केकेआर ने शनिवार को अबूधाबी में खेले गए इस मुक़ाबले को जीतकर इस टूर्नामेंट में छठी जीत दर्ज की। दिल्ली लगातार 2 मैच हारकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि केकेआर चौथे स्थान पर है। इस मैच में केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty) ने (4-0-20-5) आईपीएल-2020 में अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी की।
पैट कमिंस ने भी तीन विकेट चटकाए
मुक़ाबले की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर 6 विकेट पर 194 रन बनाए। नीतीश राणा ने 81 और सुनील नरेन ने 64 रन का योगदान दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की। दिल्ली के एनरिक नोर्त्जे, कागिसो रबाडा और मार्कस स्टॉयनिस ने 2-2 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: Covid-19 महामारी के बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के वेतन में 15% की कटौती
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को पारी की पहली ही गेंद पर बड़ा झटका लगा और अजिंक्य रहाणे (0) को पैट कमिंस ने LBW आउट कर दिया। दिल्ली के 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद कैप्टन श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने शानदार साझेदारी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। हालांकि इसके बावजूद भी भारत के दोनों स्टार खिलाड़ी अपनी टीम को लक्ष्य तक ले जाने में नाकाम रहे। दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 135/9 रन ही बना पाई। केकेआर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पैट कमिंस ने भी तीन विकेट (17 रन देकर) निकाले।