-
Advertisement
महिला पहलवानों से मांगे यौन शोषण के फोटो, वीडियो और ऑडियो दें
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) पर लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने बजाय सबूत जुटाने के पीड़ित 2 महिला पहलवानों से यौन शोषण के फोटो और ऑडियो-वीडियो सबूत (Audio Video Evidences) मांगे हैं। दिल्ली पुलिस को इस केस में 15 जून तक कोर्ट में चार्जशीट (Chargesheet) पेश करनी है।
मांगे ये सबूत
- यौन शोषण की घटनाओं की तारीख और समय, WFI कार्यालय में उनकी यात्राओं की अवधि।
- पहलवानों के रूममेट्स की पहचान और संभावित गवाह।
- उस होटल की जानकारी, जहां एक पहलवान बृजभूषण के कार्यक्रम में रुकी थी।
- एक पहलवान और उसके रिश्तेदार से धमकी भरे फोन कॉल के बारे में जानकारी मांगी गई है। कोई भी वीडियो, फोटोग्राफ, कॉल रिकॉर्डिंग या व्हाट्सएप चैट देने को कहा गया है।
बृजभूषण पर 2 FIR दर्ज हैं। एक केस बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर है। दूसरा केस नाबालिग पहलवान की शिकायत पर है। यह पहले POCSO एक्ट के तहत दर्ज हुआ था। अब नाबालिग पहलवान व उसके पिता ने यौन शोषण के बयान वापस लेकर सिर्फ भेदभाव की बात कही है।
साक्षी बोलीं- मिल रही है धमकी
साक्षी मलिक ने बताया कि पहलवानों के पास धमकी भरी कॉल्स आ रही है। बजरंग को कॉल कर कहा गया है कि वह बिक जाए, टूट जाए। कहा जा रहा है कि समझौता कर लो। नहीं तो पूरा करियर खत्म हो जाएगा। अब हम एशियन गेम्स तभी खेलेंगे, जब ये सारा मुद्दा सुलझेगा। पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने शनिवार को सोनीपत की खाप पंचायत में क्लियर कर दिया है कि अगर 15 जून तक बृजभूषण गिरफ्तार नहीं हुए तो 16 या 17 जून को बड़ा फैसला लेकर तमाम संगठनों के साथ फिर से आंदोलन करेंगे। इसके बाद प्रदर्शन भी दोबारा शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़े:महिला पहलवान को लेकर पुलिस पहुंची बृजभूषण के घर