-
Advertisement
दिल्ली पुलिस का अनोखा स्टाइल : कोरोना के Pawri Cartoon से लोगों को कर रहे जागरूक
नई दिल्ली। कोरोना के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं। सरकार इसे लेकर गंभीर है और हर शहर की पुलिस (Police) अपने-अपने तरीके से लोगों को कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के तरीके समझा रही है। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया (Social Media) पर पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर दानानीर मुबीन का ‘पावरी हो रही है’ वीडियो काफी वायरल हुआ। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भी इसका सहारा लेकर लोगों को मास्क का महत्व समझाने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें:भारत में मिल रहे कोरोना के म्यूटेंट वेरिएंट, होली के लिए सख्ती बरतने के निर्देश जारी
Wear mask to protect yourself and stop the spread of Covid 19. pic.twitter.com/8js7AIbwTR
— DCP Central Delhi (@DCPCentralDelhi) March 19, 2021
सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी (DCP of Central Delhi) ने अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर एक कार्टून की फोटो शेयर की है। यह कार्टून कोरोना वायरस को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें वायरस को कार्टून के तौर पर दिखाया गया है। वायरल फोटो (Viral Photo) में कार्टून की शुरुआत कोरोना वायरस के इंट्रोडक्शन के साथ होती है, जिसमें लिखा है- “ये हम हैं। फिर कोरोना के 3 कार्टून के साथ लिखा है- ये हमारे म्यूटेशंस (Mutations) हैं और आखिरी में कुछ लोगों के स्केच के साथ लिखा है- ये हमारी पावरी हो रही है।”
यह भी पढ़ें:#HPCorona : ऊना में कोरोना ने तोड़े पुराने रिकार्ड, 7 दिन में आंकड़ा 400 के पार, जाने पूरी रिपोर्ट
this should add up too…. 👍😷 pic.twitter.com/qUtglmMLMG
— 🅱️e-FIT (@BefittingTweets) March 20, 2021
इस फोटो के साथ डीसीपी ने कैप्शन में लिखा है- कोविड 19 (Covid-19) के प्रसार को रोकने और खुद का बचाव करने के लिए मास्क (Mask) जरूर पहनिए। जनता, दिल्ली पुलिस के इस खास अंदाज को काफी पसंद कर रही है। हालांकि ये ट्वीट कुछ पुराना है लेकिन कोरोना की रफ्तार बढ़ने के साथ ही ये फिर से वायरल हो रहा है।
It’s really great sir . Message well conveyed . Now it’s for people to understand & follow covid appropriate behaviour . I think this should be put as hoardings on all public places .
— Rita (@ritachechani) March 21, 2021