- Advertisement -
नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को CAA समर्थकों और विरोधियों के बीच हुई भिड़ंत के बाद भड़की हिंसा (Delhi violence) में मारे गए लोगों के परिजनों को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने 10-10 लाख रुपए मुआवजा (Compensation) देने का ऐलान किया है। वहीं दिल्ली सरकार (Delhi government) की तरफ से नाबालिग की मौत पर पांच लाख रुपए और पूरा मकान और पूरी दुकान जलने पर पांच लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
इस बात का ऐलान करते हुए सूबे के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि हिंसा में घायल हुए लोगों के प्राइवेट अस्पताल के खर्चे (Expences) राज्य सरकार उठएगी। उन्होंने आगे बताया कि आज हमने कई बैठकें की हैं। प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए कदम उठाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘हिंसा के दौरान घायल अगर प्राइवेट अस्पताल में जाकर इलाज करता है तो फिर फरिश्ते स्कीम के तहत दिल्ली सरकार खर्चा देगी।’ घायलों पर फरिश्ते योजना लागू होगी।
वहीं केजरिवाल ने इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी के नेताओं के ऊपर लग रहे आरोपों पर कहा कि कोई भी व्यक्ति जो दोषी साबित होता है तो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अगर कोई आम आदमी पार्टी का सदस्य दिल्ली हिंसा में शामिल होता है तो उसे दुगनी सजा दी जानी चाहिए। राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई राजनीति नहीं होगी। गौरतलब है कि आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप नेहरू विहार से आम आदमी पार्टी (आप) के निगम पार्षद ताहिर हुसैन और उनके समर्थकों पर लग रहा है।
बात दें कि दिल्ली हिंसा में अब तक 35 लोगों कि जान जा चुकी हैं। वहीं करीब 150 लोग इस पूरी हिंसा में घायल (Injured) हुए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रातनलाल ने भी अपनी जान गंवा दी थी। जिनके परिवार को दिल्ली सरकार ने 1 करोड़ रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान बुधवार को किया था।
- Advertisement -